शिवपुरी , नवम्बर 11 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में खाद वितरण की नई व्यवस्था के तहत ई-टोकन प्रणाली लागू किए जाने के बाद अब तक 6932 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनमें से लगभग 3375 किसानों को खाद का वितरण किया जा चुका है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिले में किसानों को सुगमता से खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह व्यवस्था शुरू की गई है। इसके लिए अलग से एक हेल्पलाइन नंबर, वेबसाइट और क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिन पर किसान शासकीय अवकाश को छोड़कर किसी भी दिन पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन के दौरान किसानों को अपनी तहसील, ग्राम का नाम और भूमि संबंधी जानकारी देनी होती है, जिसके बाद उन्हें ई-टोकन जारी किया जाता है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था से खाद वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित