शिवपुरी , दिसंबर 25 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में वर्ष 2025 के दौरान पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य की नशीली सामग्री, शराब और हथियार जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आज यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा 6 करोड़ 21 लाख रुपये मूल्य का 30 किलो से अधिक चरस, 2 करोड़ 39 लाख रुपये की 1 किलो 347 ग्राम स्मैक, लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य का 914 किलो से अधिक गांजा तथा 1 करोड़ 5 लाख रुपये मूल्य की 38 हजार 658 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिवपुरी जिला चिकित्सालय से एक दिन की नवजात बच्ची को चुराने वाली महिला को पुलिस ने 10 घंटे के भीतर सागर से बरामद कर बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। इसी तरह थाना सुभाषपुरा क्षेत्र के ग्राम हिम्मतगढ़ स्थित मंदिर से भगवान कृष्ण की मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी रघुवीर धाकड़ को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि थाना करैरा क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी प्रताप सिंह विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 6 अवैध देशी रिवाल्वर, 3 निर्माणाधीन देसी रिवाल्वर तथा हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई। वहीं शिवपुरी कोतवाली क्षेत्र में 10 लाख रुपये के आभूषण चोरी करने वाले आरोपी जितेंद्र को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आभूषण बरामद किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित