शिवपुरी , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिला चिकित्सालय से चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने मात्र 10 घंटे में सागर जिले से बरामद कर लिया है। शिवपुरी पुलिस ने सागर पुलिस के सहयोग से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर ने जानकारी दी कि बच्चा चोरी की इस वारदात में पकड़ी गई महिला का नाम शारदा आदिवासी निवासी बड़ा गांव थाना देहात, शिवपुरी है। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बस चालकों और ट्रक ड्राइवरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर महिला की लोकेशन ट्रेस की। पहले उसका सुराग झांसी (उत्तर प्रदेश) में मिला, इसके बाद सागर में लोकेशन की पुष्टि हुई।
शिवपुरी पुलिस ने सागर पुलिस से समन्वय स्थापित कर मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को सकुशल बरामद किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने शिवपुरी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अमित सांगी ने लगातार मामले की मॉनिटरिंग की और जांच दल को दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह शिवपुरी जिला चिकित्सालय से एक आदिवासी महिला की नवजात पुत्री को आरोपी महिला ने चोरी कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लगातार प्रयास कर बच्ची को सकुशल बरामद किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित