राजनांदगांव, जनवरी 03 -- छत्तीसगढ़ के शिवपुरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंदिया पहाड़ में एक नर तेंदुआ मृत पाया गया। वन विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण प्रथम दृष्टया में प्राकृतिक बताया जा रहा है।
डीएफओ आयुष जैन ने शनिवार को कहा कि घटना दो जनवरी की है। वन विभाग का मैदानी दल अपनी नियमित गस्त पर था, तभी कक्ष क्रमांक 416, परिसर शिवपुरी में चंदिया पहाड़ के पास उन्हें एक तेंदुआ अचेत अवस्था में दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर उसकी मृत्यु की पुष्टि हुई। मैदानी दल ने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पशु चिकित्सकों का एक विशेष त्रि-स्तरीय दल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर ही पंचनामा तैयार किया गया। पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत तेंदुए का बारीकी से बाहरी परीक्षण किया। जांच में तेंदुए के शरीर पर किसी भी तरह के बाहरी घाव या शिकार के निशान नहीं मिले, जिससे अवैध शिकार की संभावना फिलहाल खारिज की गई है।
विशेषज्ञों द्वारा तेंदुए का माप-जोख किया गया, जिसके आधार पर उसकी उम्र लगभग आठ से नौ वर्ष आंकी गई है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, यह एक वयस्क तेंदुए की औसत आयु है। मौके पर ही पशु चिकित्सकों के दल द्वारा पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित