ग्वालियर , दिसंबर 11 -- मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज गुरुवार को शिवपुरी अपर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ स्टेनो मोनू शर्मा को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मोनू शर्मा किसान ध्यानेन्द्र सिंह पडरिया, निवासी रन्नौद, जिला शिवपुरी से उसकी पैतृक जमीन में नाम दुरुस्त करने के एवज में कुल 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। वह इससे पहले भी पांच और दस हजार रुपये ले चुका था, लेकिन कार्य नहीं कर रहा था।

गुरुवार को जब उसने शेष पांच हजार रुपये के लिए दबाव बनाया और रुपये प्राप्त किए, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त एसपी निरंजन लाल शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख एवं उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर की गई।

किसान ने 9 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को शिकायत दी थी। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। आज ट्रैप की योजना बनाई गई और आरोपी को अपर कलेक्टर न्यायालय शिवपुरी के कक्ष में रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 7, पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

ट्रैप दल में डीएसपी विनोद कुशवाह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक केपीएस बैन, प्रधान आरक्षक मनोज कुशवाह, आरक्षक राजेंद्र कुमार, प्रशांत सिंह, विनोद शाक्य, रवि सिंह तथा वाहन चालक बलवीर सिंह, विशंभर आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित