बेंगलुरु , नवंबर 21 -- कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को पार्टी के कुछ विधायकों के हाल ही में दिल्ली दौरे का बचाव करते हुए कहा है कि उनका दौरा कांग्रेस के अंदर गुटबाजी के बजाय ज़िम्मेदारी को दिखाता है।

श्री शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, "किसी को भी नेताओं से मिलने से नहीं रोका गया है। कुछ मंत्रियों के साथ गए कुछ मुख्यमंत्री के साथ। उन्हें कौन रोक सकता है? वे अपनी मौजूदगी और ज़िम्मेदारी लेने की इच्छा दिखा रहे हैं।"मीडिया में आई खबरों के अनुसार श्री शिवकुमार के करीब 10 विधायक नयी दिल्ली गए और इसे शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है। उनका मकसद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलना था, ताकि राज्य इकाई के अंदर लंबे समय से चल रही पावर-शेयरिंग की व्यवस्था पर दबाव डाला जा सके।

श्री शिवकुमार ने इस दौरे से खुद को दूर रखते हुए कहा कि उन्हें विधायकों के दौरे के बारे में जानकारी नहीं है। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि यह कदम नेतृत्व भूमिका को लेकर स्पष्टता की कमी को लेकर उनके समर्थकों में बढ़ती बेसब्री को दिखाता है जबकि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने ढाई साल पूरे कर लिए हैं और मिड-टर्म बदलाव की किसी भी बात को खारिज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित