बेंगलुरु , नवंबर 17 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ अपनी बैठक को 'नियमित' बताते हुए कहा कि इसमें कुछ भी असामान्य नहीं था।
श्री शिवकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का मिलना स्वाभाविक है। इसमें कुछ खास नहीं है। कार्यालय उद्घाटन के साथ-साथ पार्टी से जुड़े कुछ मामले भी थे। राज्य में राजनीतिक गतिविधियाँ जारी हैं।"मेकेदातु जल विवाद पर उन्होंने कहा, "मेकेदातु का फैसला हमारे पक्ष में आया है। हमें वकीलों का आभार व्यक्त करना चाहिए। इसी मामले पर कल भी एक बैठक है; हमें इस पर चर्चा करनी होगी कि आगे क्या करना है।"उपमुख्यमंत्री की यह टिप्पणी कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आयी है, जहाँ कांग्रेस नेतृत्व शासन संबंधी चुनौतियों और पार्टी की आंतरिक गतिशीलता से जूझ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित