बेंगलुरु, सितम्बर 23 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के खिलाफ प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। भाजपा के महासचिव एन रविकुमार ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान श्री शिवकुमार की उस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'गड्ढे हर जगह हैं, यहाँ तक कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी।' उन्होंने कहा कि भाजपा उनके इस बयान के खिलाफ 24 सितंबर को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित