उदयपुर , जनवरी 01 -- राजस्थान के उदयपुर में शिल्पग्राम उत्सव-2025 में इस बार जहां टिकट बिक्री के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए, वहीं शिल्प बिक्री ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने गुरुवार को बताया कि 31 दिसंबर को सम्पन्न हुए 10 दिवसीय उत्सव में एक लाख 88 हजार से अधिक टिकट बिके वहीं मेले के दौरान हस्तकला सामग्री भी 635 लाख से अधिक की बिक्री हुई।
श्री खान ने बताया कि उन्होंने जब 2014 में पहली बार निदेशक का पद संभाला था, तब शिल्पग्राम उत्सव सामने था और 2013 की टिकट बिक्री तकरीबन 93 हजार थी। तब सोचा था कि इसे एक दिन जरूर दुगना करना है। पहले वर्ष ही 2014 के शिल्पग्राम उत्सव में टिकटों की बिक्री सवा लाख से कुछ अधिक रही। फिर धीरे धीरे वृद्धि होते हुए शिल्पग्राम 2018 में करीब एक लाख 48 हजार हो गई। हालांकि 93 हजार से एक लाख 48 हजार तो हुई, लेकिन दुगनी करने का संकल्प बाकी था।
वर्ष 2024 और 2025 में पुनः निदेशक का पद संभालने का अवसर मिला, तो यह सपना साकार हुआ। दरअसल, शिल्पग्राम उत्सव-2025 में टिकट बिक्री एक लाख 88 हजार 735 हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित