अमृतसर, सितंबर 27 -- शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने डेरा बाबा नानक में घुस्सी बांध में आयी दरार को भरने का काम कर रहे लोगों से शनिवार को मुलाकात की और घोषणा की कि शिरोमणि कमेटी मांग के अनुसार 10 हजार लीटर डीजल उपलब्ध कराएगी।
एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी ने तटबंधों की मजबूती के लिए काम कर रहे श्रद्धालुओं को तेल मुहैया करवाया है, जबकि किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले गेहूँ के बीज और डीजल का भी प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी जरूरतमंदों को मदद देने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित