कोल्हापुर/सिंधुदुर्ग , अक्टूबर 03 -- महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिले के शिरोडा वेलागर में आज शाम समुद्र में नहाते समय कर्नाटक के बेलगाम से आए आठ पर्यटक तेज़ लहरों में बह गए।

पुलिस ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि पाँच अन्य लापता हैं। एक किशोरी को सुरक्षित बचा लिया गया।

अधिकारियों के अनुसार समूह वेलागर सुरुचि बाग के पास पानी में उतरा था, तभी तेज़ लहरें उन्हें बहा ले गईं। स्थानीय मछुआरों और लाइफगार्ड्स ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, जिसमें एक को बचा लिया गया और तीन लोगों को बरामद कर लिया गया, लेकिन बाकी पाँच लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित