लखनऊ , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को शिया पी.जी. कालेज टीचर्स एसोसिएशन (षियाक्टा) की साधारण सभा की आपात कालीन बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर लुआक्टा के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 मनोज पांडेय तथा पूर्व महामंत्री प्रो0 अंशू केडिया का परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

विज्ञप्ति के अनुसार जनाब-ए-खदीजा हाॅल में आहूत बैठक इस बैठक की अध्यक्षता षियाक्टा अध्यक्ष प्रो0 सरताज शब्बर रिजवी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि 17 नवंबर को सम्पन्न लुआक्टा चुनाव में व्यापक पैमाने पर हुई धांधली और बिना मतगणना के चुनाव परिणाम घोषित करना पूर्ण रूप से असंवैधानिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित