शिमला , अक्टूबर 06 -- हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रामपुर में सोमवार को बाइक और टैंकर की टक्कर से मुंबई की एक महिला पर्यटक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के कुछ पर्यटक पूर्वाह्न करीब 11 बजे छह बाइक एवं दो कारों से शिमला से किन्नौर जा रहे थे। इस दौरान रामपुर के बाहरी इलाके ज्यूरी में एक बाइक टैंकर से टकरा गई जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके भाई चिराग कनिमा को गंभीर चोटें आई हैं और उसका खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मृतक महिला की पहचान ग्रेटर मुंबई निवासी जवाहर सोनाली की पत्नी रचना सोनाली (44) के रूप में हुई है। घटना के दौरान महिला का पति भी उनके साथ इस यात्रा पर था, लेकिन वह दूसरी बाइक पर सवार था।
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित