शिमला , नवंबर 3 -- हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम (एसएमसी) में कांग्रेस पार्षदों ने महापौर और उप-महापौर का कार्यकाल ढाई साल से बढ़ाकर पांच साल करने के अचानक उठाए गए कदम पर खुलकर नाराजगी जताई है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार महापौर का कार्यकाल 15 नवंबर को समाप्त होने वाला है और यह पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित होने की उम्मीद है जबकि उप-महापौर का पद सामान्य श्रेणी के पुरुष पार्षद को मिलना है। कई वरिष्ठ पार्षदों ने इन पदों के लिए तैयारी शुरू कर दी थी क्योंकि वे इसे निगम के भीतर स्वाभाविक लोकतांत्रिक परिवर्तन का हिस्सा मानते थे।

इस बीच राज्य सरकार ने अध्यादेश के जरिए महापौर और उप-महापौर का कार्यकाल ढाई साल से बढ़ाकर पांच साल करने का निर्णय लिया जिससे कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित