प्रयागराज, 26 सितम्बर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने 22 सितंबर को व्यक्तिगत कारणों से अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिसकी जानकारी आज विभाग ने जारी की है। प्रोफेसर कीर्ति पांडेय का त्यागपत्र शासन ने आज स्वीकार कर लिया है। शासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आयोग के वरिष्ठ सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संपादित करने का आदेश भी दे दिया है। प्रोफेसर पांडेय की शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर एक सितंबर 2024 को नियुक्ति की गई थी। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा नियंत्रक से विवाद के चलते अध्यक्ष पद से प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने इस्तीफा दिया है। सरकार के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने इस मामले में कार्यालय ज्ञापन जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित