अम्बिकापुर , नवम्बर 17 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सोमवार को सरगुजा के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जमीनी स्तर पर अवलोकन किया। इस निरीक्षण यात्रा में कलेक्टर विलास भोसकर भी उनके साथ थे।
जिला पीआरओ से आज प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, डॉ. सिंह ने अपने दौरे की शुरुआत कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, झिरमिटी से की, जहां स्कूल बैंड ने उनका स्वागत किया। उन्होंने छात्राओं के साथ बातचीत में भोजन, आवास, पढ़ाई की सामग्री और खेल-कूद जैसी गतिविधियों की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
इसके बाद, जिला प्रभारी सचिव ने शासकीय माध्यमिक शाला जजगा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षाओं के संचालन और शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिक्षण गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने, छात्रों के सीखने-समझने के स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित