पटना , नवंबर 27 -- शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 8 सहायक शिक्षकों की अस्थायी प्रोन्नति रद्द कर दी है।
इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला की ओर से आधिकारिक आदेश गुरुवार को जारी कर दिया गया है।
विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 15 दिसंबर, 2023 को निम्न अवर शिक्षा सेवा के 87 शिक्षकों को अस्थायी रूप से कार्यकारी प्रभारी (अवर शिक्षा सेवा) बनाया गया था। बाद में हुई जांच में यह तथ्य सामने आया कि इनमें से 8 शिक्षकों की स्नातक डिग्री हिंदी विद्यापीठ, देवघर (झारखंड) से साहित्य अलंकार के रूप में प्राप्त की गई है। विभागीय जांच में पाया गया कि इस डिग्री को मान्यता प्राप्त नहीं है।
डिग्री अमान्य पाये जाने के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से इन 8 शिक्षकों की अस्थायी प्रोन्नति रद्द कर दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, नियमों और योग्यता मानकों के अनुरूप ही प्रोन्नति दी जा सकती है, इसलिये अमान्य प्रमाण- पत्र पाये जाने पर यह कार्रवाई आवश्यक हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित