पटना , नवंबर 25 -- बिहार के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को अपने विभाग का कार्यभार औपचारिक रूप से ग्रहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षा विभाग राज्य के भविष्य निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस भरोसे को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ निभाया जायेगा।

मंत्री श्री कुमार ने कहा कि छात्र- छात्राओं के हित में विद्यालय स्तर पर संचालित सभी योजनाओं को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा। साथ ही, उन्होंने इस बात पर भी विशेष जोर दिया कि विभाग ऐसी व्यवस्थायें विकसित करेगा, जिससे युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़ें और शिक्षा व्यवस्था सीधे तौर पर राज्य के समग्र विकास से जुड़ सके।

उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें, समय पर विद्यालय पहुंचे और अनुशासन का पालन करें। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग शिक्षकों के हित में हर आवश्यक कदम उठायेगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिये पूरी तत्परता से कार्य करेगा।

कार्यभार ग्रहण समारोह सौहार्दपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस दौरान मंत्री श्री कुमार ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों के सक्रिय सहयोग से बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई उंचाइयों तक पहुंचाया जायेगा।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव और दिनेश कुमार समेत प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक मयंक वड़वड़े और उच्च शिक्षा निदेशक एनके अग्रवाल ने पुष्प- गुच्छ भेंट कर मंत्री सुनील कुमार का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित