बीकानेर , अक्टूबर 26 -- राजस्थान के पशुपालन, गौपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा है कि किसी भी समाज का भविष्य शिक्षा पर टिका है, कोई भी समाज शिक्षा से ही प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।

श्री कुमावत ने रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में प्रजापति शिक्षा सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीडूंगरगढ़ स्तरीय प्रजापति समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में यह उद्गार व्यक्त किए। प्रजापति समाज के छात्रावास स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रजापति समाज को एक मंच पर लाने के लिए आयोजकों का आभार जताया। उन्होंने समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने की बात कही।

श्री कुमावत ने कहा कि समय की आवश्यकता को देखते हुए, जमाने के साथ चलने के लिए बेटियों को भी उच्च शिक्षित करना होगा। मशीनीयुग में उच्च और तकनीकी शिक्षा की कमी रहेगी तो समाज पिछड़ा रह जाएगा। समाज के पुरोधा समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले युवा समाज के अन्य युवाओं का मार्गदर्शन करें, उन्हें बताएं कि किस प्रकार वे तैयारी करें? जिससे वे मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

श्री कुमावत ने गुरू द्रोण एवं एकलव्य और रामायण की कथा प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने समाज को नशा मुक्त बनाने के प्रयास करने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। श्री कुमावत ने मोबाइल वेटरनरी सुविधा के तहत 1962 पर एक कॉल पर किसानों को चिकित्सा मिलने, सब्सिडी पर गाय को 70 रूपए में टीका लगाकर गर्भाधान करवाने, देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहे यात्रा लाभ के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित