बीकानेर, सितम्बर 30 -- राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए एक प्रधानाचार्य को निलम्बित किया है।

निलम्बन काल में प्रधानाचार्य का मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर रहेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आदेश अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झीड़ा गोविंदगढ़, जयपुर के प्रधानाचार्य विद्या प्रकाश मीणा का स्थानांतरण 22 सितम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामड़ी साबला डूंगरपुर किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि श्री मीणा ने अपना स्थानांतरण निरस्त करवाने के लिए अपने रिश्तेदारों द्वारा जो न तो अभिभावक थे न ही स्थानीय ग्राम के निवासी थे, 24 और 25 सितम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झीड़ा, गोविंदगढ़ के मुख्य द्वार पर ताला लगवा दिया और प्रदर्शन और नारेबाजी करवाई।

सूत्रों ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में श्री विद्या प्रकाश मीणा को दोषी पाया गया। इस पर उन्हें तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। निलम्बन काल में श्री मीणा का मुख्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कार्यालय बीकानेर रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित