कोटा , नवम्बर 06 -- राजस्थान में शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालयों मे शुक्रवार सें प्रतिदिन वन्दे मातरम और जन गण मन होगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्र गीत वन्दे मातरम की 150 वी वर्षगांठ के अवसर पर राजस्थान सरकार के विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालयों मे प्रतिदिन सुबह कार्यालय वन्दे मातरम गीत के सामूहिक गायन सें प्रारम्भ होंगे तथा शाम को राष्ट्र गान जन गण मन के सामूहिक गान के बाद कर्मचारी घर जा सकेंगे।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर राष्ट्र गीत वन्दे मातरम की 150 वर्ष पूर्ण होने पर यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी कार्यालयों मे प्रतिदिन कार्मिकों के सामूहिक वन्दे मातरम गीत के बाद ही उपस्थित दर्ज की जावेगी। श्री दिलावर ने कहा कि इस निर्णय सें देश प्रेम की भावना बढ़ेगी वही कर्मचारियों मे कार्यालय मे समय पर आने और अपने कार्य के प्रति अनुशासन आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित