लखनऊ , अक्टूबर 3 -- राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उत्तर प्रदेश के प्रोफेशनल मंच का पहला प्रदेश स्तरीय सम्मेलन शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने कहा कि प्रोफेशनल मंच पार्टी की विचारधारा को समाज के उस वर्ग तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा, जो शिक्षा, तकनीक और पेशेवर क्षमता से समाज का मार्गदर्शन करता है।

इस दौरान त्रिलोक त्यागी ने डॉक्टरों, वकीलों, इंजीनियरों, शिक्षकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जैसे प्रोफेशनल वर्ग को पार्टी की "रीढ़" बताया। उन्होंने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि "महिलाएँ जब संगठन में आगे आती हैं तो समाज के हर हिस्से तक हमारी आवाज पहुँचती है।"त्यागी ने स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें भी व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर पार्टी और समाजहित में कार्य करना होगा। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि अंबुज पटेल के नेतृत्व में यह मंच और मज़बूत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित