उदयपुर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे के सलाहकार प्रो कैलाश सोडानी ने कहा है कि शिक्षक ही वह शिल्पकार है, जो देश की भावी पीढ़ी एवं व्यक्तित्व का निर्माण करता है।
प्रो सोडाणी मंगलवार को उदयपुर में राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से आयोजित सात दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूल प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की प्रतिभा को जागृत करने की जिम्मेदारी शिक्षक की ही है। देश में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के महाविद्यालय है और उसे बनाने वाला शिक्षक है। देश का राष्ट्र निर्माता एवं प्रगति का आधार स्तम्भ ही शिक्षक है।
प्रो साेडाणी ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के रहे विद्यार्थियों की मांग विदेशों में बढ़ी है और इस वर्ष 62 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी पूरी तरह ज्ञान आधारित है, जिसमें पास अधिक ज्ञान होगा वही राज करेगा। विद्यापीठ ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता के आधार पर देश ही नहीं विदेशों में भी ख्याति अर्जित की है, जिसका श्रेय यहां के कुलपति एवं कार्यकर्ताओं को जाता है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि प्रो. सोडाणी पिछले 50 वर्षाें से शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं और जो निरंतर जारी है। विद्यापीठ की विकास यात्रा में भी डॉ. सोडाणी का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर शिक्षा एवं नावाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. सोडाणी का कुलपति प्रो. रंगदेवोत ने माला, उपरणा, पगड़ी, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में मेहंदी, एकाभिनय, विचित्र वेषभूषा, आशुभाषण, रंगोली, युगल एवं समूह नृत्य, फेस पेंटिंग, काव्य पाठ, मांडना, नेल आर्ट, विदाउट गैस कुकिंग, प्रश्नोत्तरी, एकल गीतनृत्य और मिस्टर एवं मिस चयन सहित विविध प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
उन्होंने बताया कि खेलकूद इवेंट्स - कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, 100, 200, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, तश्तरी फेंक, भाला फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की पृथक श्रेणियों में होंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित