अजमेर, सितम्बर 26 -- विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शिक्षक को राष्ट्र निर्माण की धुरी बताते हुए कहा है कि उन्हें समाज में आदर्श बनकर नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाने की जरुरत है वहीं विद्यार्थी आज शतप्रतिशत अंक तो अर्जित कर रहे हैं लेकिन उनमें विश्लेषण की क्षमता का विकास भी उतना ही आवश्यक है।

श्री देवनानी राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय अजमेर के तत्वावधान में शुक्रवार को तोपदड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थयों में राष्ट्र के प्रति भाव जागृत होना चाहिए।

उन्होंने कहा "राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है। मैं स्वयं तीन दशक तक शिक्षक रहा हूं और ऎसे आयोजनों में शामिल होना परिवार जैसी अनुभूति होती है।" उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं है वे राष्ट्र निर्माण की धुरी है। शिक्षक विद्यार्थी के जीवन का निर्माता होता है और उसका दायित्व है कि कठोरता और अनुशासन के साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का निर्धारण करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित