अलवर , अक्टूबर 21 -- राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में सोमवार रात रूपबास में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली ।

पुलिस सू्त्रों ने मंगलवार को बताया कि थानागाजी के झाकड़ी गांव का महेश मीणा सोमवार सुबह घर से स्कूटी की सर्विस कराने की बात कहकर गांव से अलवर आया था। रात में पुलिस को एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान महेश मीणा के रूप में की गयी है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है। फिलहाल उसके आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित