कोरबा , अक्टूबर 13 -- ) छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां रेल पटरियों पर एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक के रूप में की गयी है।
सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस और कुसमुंडा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।रेलवे पटरी पार करने वाले कुछ लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक का सिर धड़ से अलग था, जबकि शरीर के अन्य हिस्से पटरियों पर बिखरे पड़े थे। पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
काफी प्रयासों के बाद मृतक की पहचान 50 वर्षीय संतोष नायर, निवासी ऊर्जा नगर, दीपका के रूप में की गई। संतोष नायर बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल, शक्ति नगर दीपका में शिक्षक थे और करीब दो साल पहले केरल से कोरबा आए थे।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस का अनुमान है कि मृतक ने अपनी मौत से पहले किसी से आखिरी बातचीत की होगी। मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिससे बातचीत के विवरण के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि संतोष नायर ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया, यह उनके लिए समझ से परे है।
रेलवे थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के कारणों की अभी स्पष्ट पुष्टि नहीं हो सकी है।
कुसमुंडा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की गहन जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित