दरभंगा , जनवरी 10 -- िहार के प्रतिष्ठित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि शिक्षक छात्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते हैं, जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।

विश्वविद्यालय के पीजी एथलेटिक्स एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में जुबिली हॉल में आयोजित चार दिवसीय इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल प्रतियोगिता 2025-26 "अनन्तनाद" के उद्घाटन समारोह में अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति डॉक्टर चौधरी ने शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परिवार का अंग बताते हुए कहा कि इस समारोह में आयोजक निष्पक्ष भाव से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को परख कर उनमें और निखार लाएंगे। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस महोत्सव से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में निखार आएगा।

इस अवसर पर कुलपति ने प्रतिभागियों के लिए ऑन स्पॉट वाद-विवाद प्रतियोगिता का हिन्दी एवं अंग्रेजी में टॉपिक का भी निर्धारण किया।

राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि युवा अपने जज्बे, क्षमता एवं ऊर्जा के साथ निर्माण कार्य एवं परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश के कर्णधार एवं भविष्य हैं, जिनके कंधों पर राष्ट्र के विकास का भार है। इनके शारीरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए पढ़ाई, खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने इसी विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई एवं पीएच डी डिग्री प्राप्त की है।

अतिथियों का स्वागत करते हुए पीजी एथलेटिक्स की अध्यक्ष एवं सचिव डॉ. प्रियंका राय ने इस युवा महोत्सव के थीम "अनन्तनाद" को विस्तार से समझाते हुए कहा कि यह युवाओं के जीवन में सृजन, ऊर्जा एवं सफलता की चेतना का संचार करेगा। वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डब्ल्यूआईटी के निदेशक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अजय नाथ झा ने बताया कि डब्ल्यूआईटी से पहली बार काफी संख्या में छात्राएं युवा महोत्सव में भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छात्राएं अपने हुनर का बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन कर सकेंगी।

इस अवसर पर पीजी एथलेटिक्स की एक वर्ष की उपलब्धियां से युक्त कैलेंडर का विमोचन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित