बैतूल , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आमला क्षेत्र में एक शिक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला के शरीर पर चोट और धारदार हथियार जैसे निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मदनी बरछी निवासी संतोष झरबड़े (50) की पत्नी इमला झरबड़े शुक्रवार रात घर में गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें पहले बोरदेही स्वास्थ्य केंद्र और बाद में आमला अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका तीन बेटियों और एक बेटे की मां थी।

थाना प्रभारी राधेश्याम वट्टी ने बताया कि रात करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि महिला घर में गिर गई है। डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जब जांच की गई, तो घर में खून बिखरा हुआ और शरीर पर धारदार हथियार से बने निशान पाए गए। बोरदेही के बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे ने बताया कि गले, छाती और पीठ पर जो गहरे कट के निशान हैं, वे किसी धारदार हथियार से बने प्रतीत होते हैं, गिरने से नहीं।

सूचना मिलने पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट आबिद खान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर में खून के छींटे और संघर्ष के निशान भी मिले हैं। आमला पुलिस ने मर्ग कायम कर मर्ग डायरी बोरदेही थाने को भेजी है। पुलिस ने कहा है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल सभी पहलुओं से जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित