बिलासपुर, दिसंबर 10 -- ) बिलासपुर के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर एक और जिम्मेदारी बढ़ गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों और प्रधानपाठकों को निर्देश जारी कर स्कूल परिसर में आवारा कुत्तों के साथ-साथ सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीव-जंतुओं की रोकथाम की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा है।

इस आदेश के बाद शिक्षकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि यह कार्य उनकी विशेषज्ञता से परे है और इससे शिक्षण गतिविधियाँ बाधित होंगी। प्राचार्यों और हेडमास्टर्स का आरोप है कि पहले ही कई गैर-शैक्षणिक काम सौंपे जा चुके हैं, अब खतरनाक जीवों की निगरानी जैसी जिम्मेदारी उनसे कराना अनुचित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित