फिरोजाबाद , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नगर में मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले पेट्रोल पंप संचालक के लापता हाेने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता पेट्रोल पंप मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शिकोहाबाद निवासी जीवेन्द्र सिंह (62) मॉर्निंग वॉक के लिये निकले थे लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटे। परिजनों को चिंता हुई, उनकी तलाश की गई मगर कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस में जीवेन्द्र सिंह की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लापता जीवैन्द्र सिंह का एक पेट्रोल पंप है तथा बेकरी का भी व्यवसाय है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित