चंडीगढ़ , दिसंबर 04 -- शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने गुरूवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने तथा वायरल कॉन्फ्रेंस कॉल की सीबीआई जांच होने तक उन्हें तत्काल निलंबित करने का आदेश देने की मांग की है।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की ओर से श्री शर्मा की पूरी रिकॉर्डिंग जारी करने के बाद आज उच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की गई। इस रिकॉर्डिंग में ज़िला पुलिस को विपक्षी उम्मीदवारों, खासकर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुँचने से रोकने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।

श्री बादल ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी सरकार के इशारे पर राज्य भर के पुलिस बल को इसी तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने चुनाव आयुक्त से हस्तक्षेप करने और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की मांग की थी। अदालत ने राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग को सोमवार के लिए नोटिस जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित