चंडीगढ़ , अक्टूबर 13 -- पंजाब में तरनतारन विधानसभा सीट के उपचुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के पूर्व महासचिव एवं फतेहगढ़ साहिब से अकाली दल के वरिष्ठ नेता रहे जगदीप सिंह चीमा सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की उपस्थिति में अपने समर्थक सहित भाजपा में शामिल हुए।

श्री चीमा का भाजपा में शामिल होना अकाली दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। श्री चीमा फतेहगढ़ साहिब जिले से अकाली दल के जिला प्रभारी रहे हैं। वह 2012 और 2022 में पार्टी की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। दोनों ही बार वह हालांकि चुनाव नहीं जीत पाये थे।

श्री चीमा के पिता रणधीर सिंह चीमा भी शिअद का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे है। वह 50 सालों तक एसजीपीसी सदस्य और तीन बार पंजाब में कैबिनेट मंत्री रहे। पिता की राह पर चलते हुए श्री जगदीप भी शिअद में शामिल हुए और लंबे समय तक पार्टी का हिस्सा रहा। हाल ही शिअद ने चीमा को पार्टी से निष्कासित किया था।

शिअद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दलजीत सिंह चीमा ने 30 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर श्री चीमा को पार्टी से निकाले जाने की खबर की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि श्री चीमा के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है। शिअद से निकाले जाने के कुछ ही दिनों बाद अब चीमा ने उनकी विरोधी भाजपा का हाथ थाम लिया है।

श्री जगदीप सिंह चीमा की जॉइनिंग पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा पंजाब की जनता बेअदबी की घटनाओं पर आज भी जवाब मांगती है और उन्हें कभी माफ नहीं करने वाली। इसके साथ ही श्री बिट्टू ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि इसी पार्टी ने सिखों का नरसंहार और पंजाब में स्वर्ण मंदिर पर सेना से हमला करवाया था।

श्री बिट्टू ने एलान किया कि अकाली दल के साथ पंजाब की जनता के पास जाकर भाजपा क्या मुंह दिखाएगी, इसलिए भाजपा पंजाब की सभी 117 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित