मुंबई , नवंबर 20 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार देर रात नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और शिकायत की कि भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण विभिन्न प्रलोभनों के ज़रिए शिवसेना नेताओं को अपने पाले में कर रहे हैं।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब श्री शिंदे गुट के मंत्रियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक का बहिष्कार किया था और भाजपा द्वारा सहयोगी दलों के नेताओं को अपने पाले में लाने के कथित प्रयास के विरोध में बैठक का बहिष्कार किया था। मंत्रियों ने उसी दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर इस संबंध में अपनी शिकायतें रखीं और कथित तौर पर कैबिनेट बैठक का बहिष्कार करके गठबंधन अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए उनकी खिंचाई की गई।

ऐसा समझा जाता है कि श्री फडणवीस ने आश्वासन दिया कि वह उनकी शिकायतों पर गौर करेंगे, लेकिन उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि खरीद-फरोख्त की यह गतिविधि सबसे पहले शिवसेना नेताओं द्वारा शुरू की गई थी।

सूत्रों के मुताबिक श्री शाह के साथ 50 मिनट की बैठक में श्री शिंदे ने आरोप लगाया कि बगावत कर रहे महायुति नेताओं को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वित्तीय मदद दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन दलों के नेताओं को भाजपा में लाने के लिए धन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित