रायपुर, अक्टूबर 01 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी चार अक्टूबर को जगदलपुर में आ रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री सिरहा भवन में मुरिया दरबार में आम लोगों से रूबरू होंगे। बस्तर दशहरा पर भारी आस्था रखने वालों स्थानीय आदिवासियों और समाज के प्रतिष्ठित जनों के लिए यह रूबरू कार्यक्रम यादगार होने जा रहा है। बस्तर दशहरा के इतिहास में साल 2025 के बस्तर दशहरा समिति ने केंद्रीय गृह मंत्री को आमंत्रित करके उनका फाइनली पहुंचना भी तय करवा लिया है। दंतेश्वरी माई के दर्शन, मुरिया दरबार के आलावा केंद्रीय गृहमंत्री स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

श्री शाह के आगमन की तैयारियों को लेकर जगदलपुर में कमिश्नर कलेक्टर और तमाम उच्च अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बैठक की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित