अहमदाबाद , नवंबर 22 -- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां आयोजित 'अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला' में बच्चों को पुस्तकें वितरित कीं और विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।
श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि किताबें केवल ज्ञान का ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का भी महत्त्वपूर्ण माध्यम होती हैं। साहित्यिक कार्यक्रमों, लोकगीत एवं काव्य-पाठ और स्टार्ट-अप फोरम से युक्त यह मेला बच्चों और युवाओं में पठन-पाठन तथा कौशल विकास को बढ़ावा देकर उन्हें बौद्धिक रूप से समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित