त्रिची , जनवरी 05 -- तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मशहूर श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। श्री शाह तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और फिर 'मोदी पोंगल उत्सव' में भाग लिया।

श्री शाह ने रविवार रात पुदुकोट्टई में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन की राज्यव्यापी यात्रा 'तमिलगम थलाई निमिरा तमिलनिन पयानम' के समापन के मौके पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि यह जनसभा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तमिल लोगों की विजय यात्रा है।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे राज्य में निकाली गयी और लाखों लोगों तक पहुंची तथा भ्रष्ट, दमनकारी और शोषक द्रमुक सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने और चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद राजग सरकार बनाने के संकल्प में लोगों के साथ मज़बूत एकजुटता दिखायी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग भ्रष्ट और अत्याचारी द्रमुक सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं और सत्ता परिवर्तन लाने के लिए दृढ़ हैं। राजग उनकी पसंद है।

श्री शाह ने चुनावों से पहले राजग गठबंधन को मज़बूत करने और जल्द आ रहे चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए हुई बैठक के बाद कहा, "भाजपा का हर कार्यकर्ता हर बूथ पर राजग को विजयी बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगा।"उन्होंने अन्ना द्रमुक के नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव रणनीति पर चर्चा की और सत्ताधारी द्रमुक को सत्ता से हटाने के लिए राजग को और मज़बूत बनाने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ लाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित