जोधपुर , जनवरी 10 -- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां माहेश्वरी समाज को समर्पित डाक टिकट जारी किया।
श्री शाह ने यहां माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन, 2026 में माहेश्वरी समाज को समर्पित डाक टिकट जारी किया। इस मौके पर माहेश्वरी गौरव ग्रंथ और जैविक खेती पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। इस दौरान अपना घर आश्रम के प्रथम चरण का भी आभासी माध्यम से लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित