जयपुर , अक्टूबर 13 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार दोपहर में राजस्थान की राजधानी जयपुर में देश में लागू हुए नवीन आपराधिक कानूनों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इसके बाद श्री शाह ने सीतापुरा स्थित एग्जिबीशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं प्रेम चंद बैरवा एवं कानून मंत्री जोगा राम पटेल, केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन भी मौजूद थे।

इससे पहले उन्होंने पुलिस की एफएसएल के वाहनों एवं महिला सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग स्कूटी एवं मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित