नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों से गुजरात के सोमनाथ में मनाए जा रहे चार दिन के 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' से जुड़ने की अपील की है। आज से शुरू हुआ यह पर्व चार दिन यानी 11 जनवरी तक मनाया जायेगा।
श्री शाह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के एक हजार वर्ष होने पर 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' मनाने का निर्णय लिया है, ताकि हमारी भावी पीढ़ी तक सनातन संस्कृति की अविरलता और जीवटता का संदेश पहुंचाया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित