नयी दिल्ली , नवम्बर 10 -- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि लाल किले के पास हुए कार विस्फोट की सभी पहलुओं से व्यापक जांच की जाएगी और घटनास्थल से लिए गये नमूनों की जांच तथा विश्लेषण के बाद ही घटना के बारे में ठोस जानकारी मिले सकेगी। विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत और 24 के घायल होने की खबर है। श्री शाह ने सोमवार देर रात घटनास्थल का दौरा किया और वह मंगलवार सुबह गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में इस पर चर्चा करेंगे।
श्री शाह ने कहा कि घटना किस कारण से हुई अभी यह कहना बड़ा मुश्विकल है। इसकी हर पहलू से जांच करेंगे। घटनास्थल से जो नमूने मिलेंगे जब तक एनएसजी और एफएसएल इसका विश्लेषण नहीं करते इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। मगर हम हर पहलू से दृढता के साथ इसकी जांच करेंगे।उन्होंने कहा कि धमाके का कारण क्या है , हमारी एजेन्सियां जल्दी ही जांच के बाद नतीजे पर पहुंचेंगी । प्रधानमंत्री जी का भी फोन आया था और मैंने उन्हें भी घटना से अवगत कराया है।
श्री शाह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर वहां का मुआयना किया। इससे पहले वह लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल जाकर घायलों से मिले और उनका हाल चाल जाना। उन्होंने अस्पताल के डाक्टरों के साथ बातचीत कर घायलों के उपचार के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने डाक्टरों और पुलिस अधिकारियों के साथ अस्पताल में एक बैठक भी की।
इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ,राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनसीजी) , फोरेन्सिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी है।
श्री शाह ने घटना के बारे में प्रारंभिक जानकारी देते हुए कहा , " आज शाम करीब सात बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रेफिक सिग्नल पर आई 20 हुंडई गाडी में विस्फोट हुआ है । विस्फोट के कारण आसपास की 3-4 गाडियां और मार्ग पर जा रहे लोगों के भी घायल होने के समाचार हैं। जो प्राथमिक सूचना मिली है उसमें कुछ लोग हताहत भी हुए हैं। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार अब तक 8 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कुछ लोग घायल हैं उनका उपचार किया जा रहा है। विस्फोट की सूचना मिलते ही दस मिनट में दिल्ली अपराध शाखा और विशेष शाखा की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। एनएसजी और एनआईए की टीम ने एफएसएल के साथ मिलकर गहन जांच शुरू की है। आस पास के सीसी टीव कैमरे और बाकी सब चीजों की जांच के आदेश दे दिए गये हैं। मेरी पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा के प्रभारी से भी बात हुई है। वे दोनों घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं का तलाश रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर इसकी गहन जांच की जाएगी। सभी विकल्पों की जांच के बाद जो नतीजा आयेगा वह सब बात जनता के सामने रखेंगे।"विस्फोट के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री शाह से बात की और स्थिति की जानकारी ली।
एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. बी.एल. चौधरी ने बताया कि अस्पताल में आठ शव लाये गये हैं और कई घायल हैं।
घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस तथा अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये। सुरक्षाबलों ने घटना स्थल की घेराबंदी कर दी और मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित