नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला मैदान में जारी श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन-दिवसीय समागम में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने पहुंचकर गुरु साहिब को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री शाह ने एक्स पर कहा "गुरु तेग बहादुर जी ने अन्याय और अधर्म का जिस साहस और शौर्य के साथ सामना किया, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणा का केंद्र है। धर्म की रक्षा के लिए वे अपने प्राणों को आहूत करने से भी पीछे नहीं हटे। उनका जीवन भारत की आध्यात्मिक चेतना, साहस और बलिदान की अमर गाथा है।"उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्णय किया है कि पूरा देश कृतज्ञ भाव से गुरु साहिब का 350वां बलिदान दिवस मनाकर स्वधर्म और संस्कृति के प्रति उनके समर्पण का स्मरण करेगा।

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को नमन कर मत्था टेका। गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, साहस और बलिदान की गाथाएं अनंत काल तक हमें प्रेरणा देती रहेंगी।

श्रीमती रेखा गुप्ता इस आयोजन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बताया और कहा कि जब दिल्ली में इस तीन दिवसीय समागम के आयोजन का विचार किया गया था, तब हमें अनुमान नहीं था कि इतना अपार आशीर्वाद और गुरु साहिब की कृपा इस रूप में प्राप्त होगी। आज इस विशाल पंडाल में लाखों श्रद्धालुओं को उपस्थित देखकर बहुत हर्ष हो रहा है कि लाखों श्रद्धालु आज भी गुरु तेग बहादुर साहिब के सर्वोच्च बलिदान को अपने हृदय में संजोए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि लाल किला, जिसने कभी गुरु साहिब की शहादत देखी, मुग़ल शासक औरंगज़ेब का अत्याचार देखा तथा भाई सती दास जी, भाई मति दास जी और भाई दयाला जी की कुर्बानियां देखीं, आज वही लाल किला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और समर्पण का साक्षी बन रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की शहादत को देश कभी भूला नहीं है और न कभी भूलने देगा। इसी उद्देश्य से दिल्ली सरकार पूरे वर्ष राजधानी के विभिन्न हिस्सों में गुरु साहिब के उपदेशों और महान बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे प्रेरणादायी आयोजन वर्षभर होते रहें, ताकि गुरु साहिब के मानवीय संदेश हर परिवार, हर बच्चे तक पहुंच सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। उस समय हमारे मन में यह चिंता थी कि क्या यह कार्यक्रम सुचारु रूप से हो पाएगा लेकिन गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया और कहा कि वे स्वयं आकर गुरु साहिब के दर पर मत्था टेकेंगे। आज उनका यहां आगमन और श्रद्धांजलि इस आयोजन के लिए बड़ा संबल है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा समस्त सहयोगी संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पिछले दो महीनों से निरंतर इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, कपिल मिश्रा, सिख समाज के गणमान्य लोग व भारी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित