भुज , नवंबर 21 -- 'सीमा सुरक्षा बल' की हीरक जयंती पर शुक्रवार को भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष आवरण और विरूपण जारी किया तथा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के भुज में इसका विमोचन किया।

श्री शाह ने इस अवसर पर कहा, "सीमा सुरक्षा बल-गौरवपूर्ण सेवा के 60 वर्ष (1965-2025)" विषय पर जारी इस विशेष आवरण में सीमा सुरक्षा बल के थल-जल-नभ में प्रदर्शन को अंकित किया गया है।" 1965 के भारत-पाक युद्ध के उपरांत पाकिस्तान से सटी सीमाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से एक दिसंबर 1965 को स्थापित, सीमा सुरक्षा बल ने राष्ट्र की "प्रथम रक्षा पंक्ति" के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा में अद्वितीय योगदान दिया है।

वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सेना के साथ मिलकर युद्ध करने के साथ ही बंगलादेश मुक्ति संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सीमा सुरक्षा बल ने, राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपने समर्पण को सदा ही सिद्ध किया है। बल द्वारा पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में वीरता का परिचय दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित