गांधीनगर , दिसंबर 07 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात में अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) की 1507 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास रविवार को किया।
श्री शाह ने इस अवसर पर यहां आकार लेने वाले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री गृह योजना के अंतर्गत बने 465 आवासों और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1573 आवासों का ड्रॉ भी निकाला गया। उन्होंने आवासों के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से घर की चाबी सौंपी और एएमसी में नियुक्ति पाने वाले 102 सहायक फायरमैन को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात में शुरू की गई खेल महाकुंभ की यात्रा आज देश में खेलो इंडिया के जरिए आगे बढ़ी है। जिसके माध्यम से अनेक खिलाड़ी अपने शरीर और मन को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीतने का जुनून और हार में निराश नहीं होने के संस्कार भी खेलों से मिल रहे हैं।
श्री शाह ने आगे कहा कि अहमदाबाद में अनेक खेल परिसरों सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनके चलते खिलाड़ी पांच किलोमीटर के दायरे में इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अपनी प्रतिभा को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने जगह के सदुपयोग के लिए अहमदाबाद शहर को बधाई देते हुए कहा कि शहर में ओवरब्रिज के नीचे छोटे खेल परिसर, पुस्तकालय, ओपन जिम और योग परिसर बनाकर अहमदाबाद अनेक शहरों को प्रेरणा दे रहा है।
श्री शाह ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बगल में सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव बनने के साथ-साथ खेल क्षेत्र में अनेक सुविधाओं के विकास के कारण अहमदाबाद को कॉमनवेल्थ 2030 की मेजबानी मिली है। साथ ही, अहमदाबाद ने आगामी 2029 में दुनिया भर के पुलिस और फायर ब्रिगेड जवानों की खेल स्पर्धाओं और लगभग 13 अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के साथ 2036 ओलंपिक के लिए तैयारी की है। इसके साथ ही, अहमदाबाद वैश्विक खेल मानचित्र पर अग्रिम स्थान बना रहा है। उन्होंने 1500 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री सहित सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये काम विकास के बजट में जोड़े जाएंगे, विकास का कोई आयाम छूट न जाए, इसका ध्यान रखते हुए श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आगे बढ़ा रहे हैं।
श्री शाह ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में देश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, सरकार देश को महान बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है। ऐसे में, बिना नेता और नीति वालों को देश की जनता किसी भी कोने में स्थान नहीं दे रही है, जो सरकार के प्रति जनता के विश्वास को बताता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित