अहमदाबाद , दिसंबर 05 -- केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां 'स्वदेशोत्सव 2025' का उद्घाटन कियाश्री शाह ने इस अवसर पर गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान में स्वदेशी शक्ति के प्रतीक 'स्वानुभूति प्रदर्शनी' का भी आज अनावरण किया। यह देश भर में होने वाला एक्सपो आज से नौ दिसंबर तक चलेगा। उद्घाटन समारोह के बाद इस स्वदेशोत्सव में ज्ञान और जागरूकता फैलाने के मकसद से अलग-अलग ज़रूरी टॉपिक पर खास सेमिनार रखे गए हैं।

स्वर्णिम जागरण मंच और स्वर्णिम भारत वर्ष फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्वदेशोत्सव के पहले दिन आज 'पर्यावरण संकल्प सम्मेलन',छह दिसंबर को 'स्टार्टअप उड़ान 2025' और 'स्वदेशी संकल्प अभियान' पर सेमिनार होंगे। सात दिसंबर को 'मातृ शक्ति की भूमिका' और 'साइबर सिक्योरिटी जागरूकता' जैसे ज़रूरी टॉपिक पर सेशन होने हैं। आठ दिसंबर को 'आयुर्वेद और हेल्थ' और 'इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स' पर और नौ दिसंबर को 'नेचुरल खेती, ऑर्गेनिक खेती' की थीम पर सत्र सेशन होंगे। फेस्टिवल के दौरान हर शाम 0700 से 1000 बजे तक अलग-अलग कल्चरल प्रोग्राम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित