नयी दिल्ली , दिसम्बर 26 -- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के राभा, मिसिंग और तिवा समुदायों के लोगों को उनकी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। इन तीनों समुदायों के प्रतिनिधिमंडलों ने शुक्रवार को यहां गृह मंत्री से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद श्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गृह मंत्रालय इन लोगों की समस्याओं की समाधान के लिए जल्द ही एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति करेगा जो इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित