जयपुर , जनवरी 10 -- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने राजस्थान दौरे के तहत शुक्रवार देर रात जोधपुर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया।

श्री शाह के जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचने पर श्री शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्री शाह पूर्वाह्न ग्यारह बजे पालीटेक्निक कॉलेज जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी वैश्विक सम्मेलन एवं एक्सपो-2026 में भाग लेंगे। इसके बाद वह जयपुर आकर अपराह्न तीन बजे राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में पुलिस के नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शरीक होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित