जयपुर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश भाजपा सरकार के कार्यक्रम में जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं वह भ्रामक है। श्री डोटासरा ने सोमवार को श्री शाह के राजस्थान दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने अपने बयान में कहा कि श्री शाह ने राइजिंग राजस्थान की हकीकत जाने बिना हवाई दावे कर दिए, असल में राजस्थान में राइजिंग राजस्थान का निवेश सिर्फ हवा में है, 35 लाख करोड़ के एमओयू और सात लाख करोड़ का निवेश धरातल पर होने का दावा पूरी तरह भ्रामक है।

उन्होंने कहा कि इसका एक चौथाई भी निवेश धरातल पर नहीं आया है। प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, सरकारी जटिल प्रक्रिया और महंगी बिजली से परेशान होकर निवेशक अपने हाथ पीछे खींच रहे हैं और उद्योग मंत्री मुख्यमंत्री को इस बाबत पत्र भी लिख चुके हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने शिक्षा विभाग में यूनिफार्म योजना की सब्सिडी का जिक्र किया लेकिन भाजपा सरकार की सच्चाई से उन्हें किसी ने अवगत नहीं कराया। वास्तविकता यह है कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने निशुल्क यूनिफार्म के सब्सिडी में घटाकर 600 रुपए कर दिए हैं। पहली से आठवीं तक के सामान्य और ओबीसी वर्ग के 15 लाख छात्र और 9वी से 12वीं की 12 लाख बालिकाओं को योजना से बाहर कर दिया है, उन्हें यह भी जानकारी नहीं दी गई है कि भाजपा सरकार ने निशुल्क लैपटॉप योजना, पद्माक्षी पुरस्कार योजना और यूनिफॉर्म योजना तीनों में कटौती की गई है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 7600 स्कूलों में केवल एक टीचर है और शिक्षा विभाग में करीब डेढ़ लाख पद खाली पड़े हैं। भाजपा सरकार के पास बच्चों को शिक्षा देने के लिए कोई विजन और योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री शाह ने दलहन में एमएसपी देने की बात कर प्रदेश को झांसा दिया है लेकिन वह जनता के समक्ष यह जवाब देना भूल गए कि भाजपा ने बाजरे की एमएसपी पर खरीद क्यों नहीं की जबकि यह एक प्रमुख चुनावी वादा था जो पूरा नहीं किया गया। खाद की किल्लत, नकली बीज और अतिवृष्टि से जो फसले बर्बाद हुई है उसका मुआवजा किसानों को क्यों नहीं मिला।

श्री डोटासरा ने कहा कि चुनाव में भाजपा ने किसान सम्मान निधि 12 हजार रुपए करने का वादा किया था लेकिन किसानों को सिर्फ नौ हजार रुपए ही मिल रहे हैं इसका जवाब भी नहीं दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित