अहमदाबाद , दिसंबर 05 -- गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में शुक्रवार शाम अहमदाबाद के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नारणपुरा में 'सांसद खेल महोत्सव 2025' का समापन समारोह आयोजित हुआ।
श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच वर्ष पहले सांसद खेल महोत्सव के आयोजन का विचार दिया था। यह विचार आज वटवृक्ष बन गया है।
उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत देश में 300 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में लाखों खिलाड़ी खेल खेलने के साथ-साथ फिटनेस और स्वास्थ्य प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही, अनेक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा विकसित करने का प्लेटफॉर्म मिला है, जिससे टैलेंट खोज की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गुजरात में खेल महाकुंभ शुरू किया था, आज देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश के युवाओं में खेल के प्रति जिज्ञासा पैदा करने के साथ ही सुविधा, प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा दी है।
श्री शाह ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में खेल का विशेष महत्व है। हारने के बाद जीतने की सीख के साथ जुनून के साथ आगे बढ़ने का गुण हमें हर क्षेत्र में आगे ले जाता है, साथ ही साथ विजेता खिलाड़ी को बिना अहंकारी हुए खेल भावना से आगे बढ़ने की शिक्षा देता है। उन्होंने गांधीनगर लोकसभा में हुए महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि तीन चरणों में आयोजित खेलोत्सव में 1.57 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 87 हजार पुरुष और 70 हजार महिला खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे आगामी समय में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराएं। उन्होंने 8500 विजेता खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ ही पराजित खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वे जिजीविषा और महत्वाकांक्षा को जीवन का प्रेरणास्रोत बनाकर आगे बढ़ें।
केंद्रीय गृह मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी तथा उपस्थित महानुभावों के करकमलों से इस अवसर पर अंडर-17 और ओपन एज ग्रुप में कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित