अहमदाबाद , दिसंबर 07 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र को देश का सर्वाधिक विकसित संसदीय क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे साकार करने के लिए यहां पिछले पांच वर्षों में 22551 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य इस क्षेत्र में हुए हैं।

श्री पटेल ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश सेवा और सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सभी जवानों के त्याग, तपस्या और बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और श्री शाह ने सैनिक कल्याण के अनेक कार्यों से जवानों का गौरव-सम्मान किया है। देश की सीमाओं के साथ ही आंतरिक सुरक्षा और सलामती का भी ध्यान रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश में विकास की राजनीति का एक नया युग शुरू हुआ है और उसमें गुजरात विकास के रोल मॉडल के रूप में अग्रणी रहा है। गुजरात विकास की इस अविरत यात्रा में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है।

श्री पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों की भेंट दिए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अहमदाबाद की विकास यात्रा को नया बल दिया है और उसी दिशा में आज फिर एक बार वे 1507 करोड़ रुपए के जनोन्मुखी कार्यों की भेंट दे रहे हैं। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को देश का सर्वाधिक विकसित संसदीय क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे साकार करने के लिए गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में 22551 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य इस क्षेत्र में हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास, ड्रेनेज, स्टॉर्म वॉटर लाइन, सड़क, बिजली सहित इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों के कारण शहर की सुविधा में वृद्धि हुई है। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ नागरिकों के ईज ऑफ लिविंग में वृद्धि हो, इसके लिए लेक डेवलपमेंट, बाग- बगीचों का विकास, लाइब्रेरी, खेल-कूद परिसर भी तैयार किए गए हैं। प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के प्रत्येक नागरिक के सर पर पक्की छत हो, प्रत्येक का अपना घर हो। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू कराई है। इस योजना (शहरी) के अंतर्गत राज्य में 13 लाख से अधिक आवास बने हैं। ये आवास केवल ईंट-पत्थर के मकान नहीं, बल्कि पर्याप्त सुविधाओं से युक्त घर हैं।

श्री पटेल ने कहा कि श्री शाह ने हमेशा लॉन्ग टर्म तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर बल दिया है। उनके सक्रिय प्रयासों के परिणामस्वरूप गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हरित निर्वाचन क्षेत्र बना है। शहरी क्षेत्र का ही ग्रीन कवर लगभग आठ प्रतिशत बढ़ा है। मियावाकी पद्धति से अर्बन फॉरेस्ट का निर्माण में किया गया है। लगभग 28 लाख पेड़-पौधे लगाकर ग्रीन कवर में वृद्धि की गई है। वृक्षारोपण, तालाबों का पुनर्निमाण, ऑक्सीजन पार्क सहित एक पूरा पर्यावरण फ्रेंड्ली इकोसिस्टम तैयार किया गया है।

शहर की महापौर प्रतिभाबेन जैन ने स्वागत संबोधन में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया और अहमदाबाद को क्लीनेस्ट सिटी के रूप में सम्मान प्राप्त करने और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी प्राप्त होने के लिए प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित