जयपुर , जनवरी 09 -- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को अपने राजस्थान दौरे में राजधानी जयपुर में राज्य पुलिस के नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह तथा जोधपुर में माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेन्शन एवं एक्सपो - 2026 में भाग लेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शाह कल पूर्वाह्न ग्यारह बजे पालीटेक्निक कॉलेज जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी वैश्विक सम्मेलन एवं एक्सपो-2026 में भाग लेंगे। इसके बाद वह जयपुर आकर अपराह्न तीन बजे राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में पुलिस के नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शरीक होंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंचकर श्री शाह की मौजूदगी में कल आयोजित होने वाले 'आरक्षक नव नियुक्ति समारोह' की तैयारियों का जायजा लिया तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

श्री शर्मा ने समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। दस जनवरी को आरपीए में श्री शाह एवं श्री शर्मा की उपस्थिति में राजस्थान पुलिस में नव चयनित आरक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित पुलिस के उच्चाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित